जमशेदपुर में प्लाज़्मा प्रीमियर लीग का उद्घाटन वॉर्मअप मैच में टीमों ने लगाये ताबड़तोड़ चौके-छक्कों से जुटाये रन ,  वार्मअप मैच में 2 प्लाज़्मा और 31 रक्त हुए एकत्रित ,  सोनारी सनराइजर्स के आकाश जैसवाल, एमवाईएम स्टील सिटी के लोकेश श्रीवास्तव और परसुडीह थ्री-एस के आदित्य जाजोदिया ने प्लाज़्मा देकर जड़े छक्के , 1 प्लाज़्मा डोनेशन पर 6 और 1 रक्तदान पर 4 रन टीम के खाते में

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :-  कोरोना महामारी में रक्त और प्लाज़्मा की किल्लत को दूर करने के सोच के साथ “प्लाज़्मा प्रीमियर लीग” के साथ आगे आई कुणाल षाड़ंगी की नम्या फाउंडेशन ने बेहतरीन शुरुआत की है जिसकी सभी ओर प्रशंसा हो रही है। इस लीग में जिला प्रशासन सहित यंग इंडियन्स और मारवाड़ी युवा मंच सहयोगी की भूमिका में है। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सौरव तिवारी सहित सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाज विराट सिंह ने भी पीपीएल के समर्थन में लोगों को वीडियो अपील द्वारा जागरूक संदेश दिया है। रविवार को पीपीएल का विधिवत उद्घाटन हुआ। पहले दिन लीग की 12 टीमों के मध्य ओपन वार्मअप मैच खेली गई। इस दौरान नये और युवा रक्तदाताओं ने विशेष उत्साह दिखाया। पीपीएल के वॉर्मअप मैच में कुल 2 छक्के (प्लाज़्मा) और 31 चौके (रक्त) से टीमों ने स्कोर जुटाये। पहले दिन से ही जुगसलाई मास्क और टेल्को रेड पैंथर्स की टीमों ने लीग में धमाकेदार एंट्री की है। दोनों ही टीमों के बीच नज़दीकी मुकाबला रहा। अंक तालिका में भी टीमें तोड़े अंतराल से ही ऊपर नीचे है। रविवार सुबह दस बजे बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान के साथ ही प्लाज़्मा प्रीमियर लीग का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस दौरान PPL में हिस्सा ले रही टीमों के कप्तान, हेड कोच, ओनर सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहें। वहीं नम्या फाउंडेशन सहित यंग इंडियन्स, मारवाड़ी युवा मंच और जिला प्रशासन की ओर से भी प्रतिनिधि मौजूद रहें। रविवार को उद्घाटन के अवसर पर खेले गये प्रैक्टिस मैच में ही टीमों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। अब सोमवार से प्रतिदिन दो टीमों के बीच लीग मुकाबला होगा। सर्वाधिक स्कोर करने वाली टीमों में से एक टीम को सप्ताह के अंत में विजेता घोषित किया जायेगा। नम्या फाउंडेशन इस लीग को 14 जून तक आयोजित करने की तैयारियों में है। विश्व रक्तदाता दिवस के दिन टूर्नामेंट का विधिवत समापन समारोह सुनिश्चित होगी। सोमवार को सोनारी सनराइजर्स और बिष्टुपुर रोट्रैक्ट वॉरियर्स की टीमों के मध्य पीपीएल का पहला लीग मुकाबला बिष्टुपुर ब्लड बैंक में आयोजित होगा। रविवार को सोनारी सनराइजर्स की ओर से आकाश जायसवाल ने, एमवाईएम स्टील सिटी के लोकेश श्रीवास्तव तथा परसुडीह थ्री-एस की ओर से आदित्य जाजोदिया ने एक एक प्लाज़्मा दान देकर अपनी टीम के लिए एक-एक छक्के का योगदान किया। इसके अलावे विभिन्न टीमों की ओर से कुल 7 प्लाज़्मा डोनरों के एंटीबॉडी की जाँच की गई। रिजल्ट में फ़िट आने के बाद ही उक्त 7 लोग प्लाज़्मा डोनेट कर सकेंगे। मालूम हो की प्रतिदिन बिष्टुपुर ब्लड बैंक में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पीपीएल के तहत रक्त और प्लाज़्मा का संकलन किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

● वॉर्मअप मैच अंकतालिका
1) जुगसलाई मास्क (10×4) = 40 रन
2) टेल्को रेड पैंथर्स (09×4) = 36 रन
3) सोनारी सनराइजर्स (4×4), (1×6) = 22 रन
4) जमशेदपुर किंग्स (3×4) = 12 रन
5) परसुडीह थ्री-एस (1×4), (1×6) = 10 रन
5) एमवाईएम स्टील सिटी वॉरियर्स (1×4), (1×6) = 10 रन

See also  मानगो में कुत्ते ने किया कई बच्चों पर हमला

6) प्रीशियस प्लाज़्मा टाइगर्स (2×4) = 8 रन
7) माँ रंकिनी कोविड केयर (1×4) = 4 रन
8) आदित्यपुर सीएमआर (00) = 0 रन
9) बिष्टुपुर रोट्रैक्ट (00) = 0 रन
10) हेल्पिंग हैंड्स (00) = 0 रन

● इस सप्ताह के मैच फिक्सचर :-

17May सोनारी सनराइज़र्स -vs- बिष्टुपुर रोट्रैक्ट वॉरियर्स
18May हेल्पिंग हैंड -vs- प्रीशियस प्लाज़्मा
19May एमवाईएम स्टील सिटी वॉरियर्स -vs- आदित्यपुर सीएमआर
20May टेल्को रेड पैंथर्स -vs- जुगसलाई मास्क
21May जमशेदपुर किंग्स -vs- माँ रंकिनी कोविड केयर