गिरिडीह में भारत फाइनेंशियल कंपनी के 4 कर्मचारी 31 लाख लेकर फरार, पैसा मांगने पर दी नई ठगी की धमकी; प्राथमिकी दर्ज…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:गिरिडीह जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के चार क्षेत्रीय कर्मचारियों पर 31.19 लाख रुपये गबन करने का गंभीर आरोप लगा है। इन कर्मचारियों ने कंपनी की ग्रामीण शाखा से जुड़ी महिलाओं से वसूली की गई ऋण की रकम को शाखा में जमा न कर, खुद रख लिया और अब फरार हो गए हैं।

Advertisements
Advertisements

इस संबंध में कंपनी के शाखा प्रबंधक मो. साकिब आलम ने गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला जमुआ प्रखंड के काजीमाघा गांव से जुड़ा है। प्राथमिकी में जिन कर्मचारियों पर गबन का आरोप लगाया गया है, वे हैं —

  • 1. संदीप कुमार यादव (कटियामा, जमुई, बिहार)
  • 2. गणेश कुमार पांडेय (नवलशाही, कोडरमा)
  • 3. श्यामकांत कुमार पांडेय (तुलसीटांड़, बिरनी, गिरिडीह)
  • 4. मोहित कुमार सिंह (गांगपुर, गिद्धौर, चतरा)

प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,

  • गणेश कुमार पांडेय ने अकेले ही 53 महिलाओं से 25.43 लाख रुपये वसूले और जमा नहीं किए।
  • संदीप यादव ने 19 महिलाओं से 1.01 लाख रुपये,
  • श्यामकांत पांडेय ने 22 महिलाओं से 1.51 लाख रुपये,
  • और मोहित सिंह ने 1.23 लाख रुपये की वसूली की, जिसे शाखा में जमा नहीं किया।

इतना ही नहीं, मोहित सिंह ने एक अन्य कर्मी से 70,700 रुपये भी लिए थे, जिसकी जानकारी भी दर्ज की गई है। कुल मिलाकर इन चारों पर 31,19,450 रुपये गबन करने का आरोप है।

शुरुआत में इन कर्मचारियों ने प्रबंधन को भरोसा दिया कि रकम सुरक्षित है और जल्द ही जमा कर दी जाएगी, लेकिन बाद में उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। जब किसी तरह संपर्क हुआ, तो धमकी दी गई कि “अगर ज्यादा परेशान किया तो और लोगों से वसूली की रकम भी लूट लेंगे।”

See also  एसबीयू का दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को, हो रही भव्य तैयारी

यह संस्था ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण देती है, ताकि वे अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर सकें। इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी घर-घर जाकर महिलाओं से किस्त की राशि जमा करना थी, लेकिन उन्होंने संस्थान के भरोसे को ही तोड़ दिया।

फिलहाल सभी चारों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed