धनंजई गांव में पुलिस ने कुर्क की 15 लाख की सम्पति, मचा हड़कंप.!

0
Advertisements
Advertisements

सुलतानपुर: सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के दिशा निर्देश पर पुलिस ने शुरू किया अपराधियो की नकेल कसने की कार्यवाही। मुकदमा अपराध संख्या 182/2018 के क्रम में कूरेभार पुलिस ने की 14ए की कार्यवाही। जिला मजिस्ट्रेट के निदेशानुसार धारा गंगैंस्टर एक्ट 2/3(1) के तहत कुर्क की गई 15 लाख 25 हजार तीन सौ रूपये की सम्पति। ग्रामीणों में मचा हड़कंप। अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 विजय कुमार सिंह निवासी धनंजई थाना कूरेभार के विरूद्ध हुई सम्पति कुर्क करने की कार्यवाही। ब्लादीराय पुलिस क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी, व ब्लादीराय तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने मुनादी करवाकर खेत की करवाई गई जुताई व हुई अन्य विधिक कार्यवाही। वही कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्र का कहना अभियुक्त कुलदीप सिंह के खिलाफ कूरेभार थाने में दर्ज है दर्जन भर आपराधिक मुकदमे। साथ ही अभियुक्त कुलदीप सिंह ने अपराध के दौरान अर्जित की गई है उक्त सम्पति। मौके पर उपनिरीक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह समेत भारी पुलिस बल रहा मौजूद।

Advertisements
Advertisements
See also  पोटका में तालाब में गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत, बहन के साथ घर के पीछे गया था खेलने

Thanks for your Feedback!

You may have missed