चुकरीपड़ा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी के निरीक्षण में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार शिविर कार्यक्रम चलाया गया

Advertisements
Advertisements

धालभूमगढ़/जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत चुकरिपाडा पंचायत भवन में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो के द्वारा आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का विस्तारपूर्वक लोगों को जनाकारी दिया गया। दूर के लोगों को प्रखंड जाने हेतु काफी समस्या होती है बृद्धा लोगों को भी काफी समस्या होती है जिसके चलते सरकार ने यह सभी पंचायतों में यह शिविर लगाने का योजना बनाया है जिसमें सभी लोगांें को समस्या का समाधान हो पाएगा। सरकार अभी सभी योग्य लाभुकों को पेंशन देगी साथ ही योग्य लाभुक को ग्रीन कार्ड उपलब्ध करायेगी। किसी गरीब को राशन की कोई समस्या नहीं होगी। शिविर में विभिन्न विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसमें आवेदन प्राप्त हुआ जो निम्नवत् है।मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान/बृद्धवस्था पेंशन/दिव्यांग पेंशन हेतु कुल 35 आवेदन प्राप्त हुआ एवं कैंप के द्वारा 40 पेंशन स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया, मनरेगा योजना के तहत्100 लाभुकों को जॉब कार्ड नवीनीकरण कराया गया । 10 बृद्धा एवं विधवा लाभुकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की और से 125 लोंगो को स्वास्थ्य जाँच करते हुए दवा उपलब्ध कराया गया। सोना सबरन धोती साड़ी में 95 , तथा पशु धन योजना में 13, फूलों झानो योजना में 6, कुल मिलाकर 572 आवेदनों का प्राप्त हुए एवं उस पर अग्रसर कार्रवाई की गई l प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो द्वारा बताया गया कि सभी पंचायतों में इस तरह का कैंम्प का आयोजन किया जाएगा जो लाभुक प्रखंड तक नहीं पहुँच पाते है उनका विभाग से संबंधित कार्य शिविर में निष्पादन किया जाएगा। साथ ही प्रखंड से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। मनरेगा, पशुपालन आदि से बहुत सारे योजना है कोई लेने हेतु इच्छुक है तो आवेदन विभाग के स्टॉल में कर सकते है। , संबंधित पंचायत के मुखिया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, प्रखंड के कर्मी, ग्रामीण आदि उपस्थित थें।

Advertisements
Advertisements

You may have missed