प्रभारी बीईओ ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को किया रवाना

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- बिक्रमगंज प्रखंड संसाधन केंद्र गोडारी में विशेष नामांकन हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । प्रभारी बीईओ राम नारायण महतो द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस मौके पर मध्य विद्यालय गोडारी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया । प्रभातफेरी प्रखंड संसाधन केंद्र गोडारी से होते हुए गोडारी बाजार तक ” हम बच्चों का नारा है –शिक्षा अधिकार हमारा है ” नारों के साथ प्रभातफेरी को समापन किया गया । प्रभारी बीईओ ने कहा कि नामांकन विशेष अभियान 08 मार्च से 20 मार्च तक सभी अनामांकित बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें । मौके पर बीआरपी राजनाथ राम ,सुशील कुमार गुप्ता , गोडारी मुखिया अभिभावक मुन्ना भारती , शिक्षक अनिल कुमार पासवान , विवेक कुमार , गोडारी मध्य विद्यालय एचएम लाल मोहर राम , शिक्षक व शिक्षिका सहित विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए ।

Advertisements

You may have missed