चाकुलिया में बकरी चोरी की सजा जान देकर चुकानी पड़ी



चाकुलिया । चाकुलिया में बकरी चोरी की घटना में गांव के लोगों ने एक व्यक्ति की जान ले ली. वह कोई और नहीं था बल्कि पड़ोस के ही गांव का रहने वाला था. घटना में एक की तो जान चली गई है, लेकिन दूसरे की हालत काफी नाजुक बनी हुई है उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने घायल का बयान लिया और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पीट-पीट कर लोगों ने जिसकी जान ले ली है उसका नाम भोलानाथ महतो है. वह चाकुलिया जीरापाड़ा का ही रहने वाला था. घटना के बाद से गांव के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. गांव के लोगों का कहना था कि उनके गांव से बकरी की चोरी की घटनाएं आम होती जी रही है. घटना के बाद पुलिस गांव के लोगों का नाम पता करने में जुटी हुई है. हो सकता है पुलिस मामले में गांव के ही कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दे.
