आदित्यपुर में आधी रात को आई आंधी-पानी ने जमकर मचाई तबाही

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर में आधी रात को आई आंधी-पानी ने जमकर तबाही मचाई है. सड़कों के किनारे कई जगहों पर बड़े पेड़ उखड़ कर धराशायी हो गए. इससे सुबह लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई. सरिता कॉम्प्लेक्स से हरिओम नगर जाने वाले मार्ग पर प्रभात पार्क के समीप एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे सुबह लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई. वहीं बस्ती इलाके में कई घरों के छप्पर व शेड उड़ गए. इससे आधी रात को लोगों को परेशानी हुई है. आदित्यपुर में ज्यादा नुकसान नदी किनारे इंदिरा बस्ती के लोगों को हुई, यहां करीब 5 लोगों के शेड व झोपड़ी आंधी में उड़ गए.वहीं आंधी तूफान व ठनका की वजह से कई जगहों पर बिजली के तार टूटने और पेड़ की टहनी बिजली के तार पर गिर पड़े जिससे कई इलाकों में सुबह तक बिजली गुल रही. बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने से वार्ड 20 के गुमटी बस्ती, ब्राह्मण टोला, सालडीह, मांझी टोला इलाकों में लोगों को सुबह नित्य क्रिया के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. वहीं बिजली गुल होने से प्रतिदिन होने वाली पाइप लाइन जलापूर्ति भी प्रभावित हुई. पीएचईडी के अधिकारियों ने बताया कि लाइन कटने से प्लांट के मोटर अपेक्षाकृत नहीं चले जिससे अन्य दिनों की अपेक्षा आंशिक रूप से जलापूर्ति करनी पड़े ।

Advertisements
See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

Thanks for your Feedback!

You may have missed