हाइटेक तरीके से चोरों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस ने चुराए गये हाइवा को बंगाल से किया बरामद

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:-  21 मई को एमजीएम थाना क्षेत्र से हाइवा चोरी का मामला थाने मे दर्ज कराया गया था. गुरुवार को पुलिस टीम ने चुराए गए हाइवा को पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा के मेजिया टोल प्लाजा के पास से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा एमजीएम थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस की ओर से किया गया. पुलिस के अनुसार टीम ने  गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की थी. घटना में एमजीएम पुलिस ने पश्चिम बंगाल, जिला वर्धमान के काउरीपाड़ा के रहने वाले पवन कुमार ठाकुर और काउरा गांव के रहने वाले विप्रा को पादासाधु को गिरफ्तार किया है.

Advertisements
Advertisements

प्रेसवार्ता में पुलिस ने बताया की हाइवा चोरी की घटना को हाइटेक तरीके से अंजाम दिया गया है. चोरी के तुरंत बाद ही हाइवा का इंजन नंबर और चेसिस नंबर को भी बदल दिया . गिरफ्तारी के लिये जो टीम बनायी गयी थी उसमें एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, एसआइ नयन कुमार सिंह, सोनू कुमार, हवलदार अमर कुमार, पवन कुमार महतो, आरक्षी रविंद्र कुमार महतो आदि शामिल थे.

 

See also  धनबाद में गरजे राजनाथ सिंह: झारखंड से जेएमएम को बाहर निकाल कर रहेंगे, चंपई सोरेन को गरीब का बेटा होने पर सत्ता से किया बाहर...

Thanks for your Feedback!

You may have missed