शहर में अवैध एलपीजी और गैस रिफिलिंग के कारोबार का भंडाफोड़, 159 सिलेंडर जब्त

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर में अवैध एलपीजी और गैस रिफिलिंग के कारोबार का जिला प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है. एसडीओ संदीप कुमार संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में एक टीम ने बारीडीह बस्ती के शांतिनगर में छापेमारी की. इस दौरान घरेलू एवं व्यावसायिक उपयोग के 159 सिलेंडर जब्त किया है. यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई. इस मामले में गैस एजेंसी के मालिक समेत दो लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisements

चार वाहन समेत अन्य सामान जब्त
यह छापेमारी बारीडीही बस्ती के सुमेश कुमार और उनकी पत्नी कल्याणी के परिसर में की गई. इस दौरान एचपी का 19 किलो का भरा हुआ 23 व्यावसायिक सिलेंडर और 10 किलो खाली 23 व्यवसायिक, 19 किलो का खाली 32 व्यवसायिक सिलेंडर, 14.2 किलो का भरा हुआ 88 व्यवसायिक सिलेंडर, 14.2 किलो का 15 खाली घरेलू सिलेंडर, एचपी का एक खाली सिलेंडर, एक गैस रिफिलिंग करने वाला लोहे का पाइप, जीएसटी इनवोइस की 16 कॉपी तथा मैनुअल वितरण पंजी की कॉपी 04 समेत चार वाहन जब्त किए गए.

बिरसानगर के विमला गैस एजेंसी का था सिलेंडर
एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि जब्त गैस सिलिंडर बिरसानगर के जोन नंबर-3 स्थित विमला एचपी गैस एजेंसी का है. इसका भंडारण एवं परिवहन अवैध रूप से रिहायशी इलाकों में कालाबाजारी एवं गैस कटिंग करने के लिए किया जा रहा था. मामले की आगे जांच की जा रही है, ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.

उपभोक्ता बरतें सावधानी, लोगों से सहयोग की अपील
एसडीओ ने उपभोक्ताओं से एलपीजी की माप-तौल कर लेते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि उनके आसपास गैस कटिंग या एलपीजी के अवैध भंडारण से संबंधित कोई जानकारी हो तो जिला प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी. उनका कहना है कि रिहायशी इलाके या बस्ती क्षेत्र में गैस कटिंग जानमाल के लिए खतरनाक है. ऐसे में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

See also  फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें, एसएसपी ने आजादनगर थाने का किया निरीक्षण

छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश, पणन पदाधिकारी संतोष कुमार, माप तौल निरीक्षक शशि संगीता बारा समेत अन्य शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed