गुलदस्ता देकर आदित्यपुर थाना प्रभारी को लगी पहचान बनाने की होड़ अवैध कारोबारी भी हुए सक्रियl

Advertisements

सरायकेला खरसावां (ए के मिश्र):-सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना के नए थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को इन दिनों गुलदस्ता देकर भेंट कर स्वागत करने की होड़ लगी हुई हैl जो इन दिनों क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ हैl आदित्यपुर थाना प्रभारी से अपनी पहचान बनाने के लिए गुलदस्ता देकर स्वागत कर लोगों के बीच अपना कुछ लोग चेहरा दिखाना समाज को चाहते हैं वही कुछ अवैध कारोबार करने वाले भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं जो इन दिनों क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ l आदित्यपुर थाना जिले में ही नहीं झारखंड में भी झारखंड के थानों में प्रमुख रूप से जाना जाता है ।औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते यह आदित्यपुर थाना काफी झारखंड में महत्वपूर्ण माना जाता है। जहां दलालों के थाने में अक्सर देखा जाता है और यही दलाल थाना प्रभारी के लिए गले की फांस की हड्डी बन जाते हैं । दलाल की शिकायत उच्च अधिकारियों तक चली जाती है और थाना प्रभारी के लिए सर पर तलवार बनकर हमेशा लटकती रहती है ।दलाल थाने की आड़ में मालो माल हो जाते हैं ,और आम जनता दलाल के चक्कर में यूं ही पीसते रहते हैं। दलाल ही समय से पहले थाना प्रभारी की तबादले के कारण बन जाते हैं। जो आए दिन आदित्यपुर के थानेदार वक्त से पहले बदल दिए जाते हैं । नए थानेदार के लिए भी आदित्यपुर की डगर आसान नहीं है ।यहां नशीली पदार्थों का अवैध बिक्री ब्राउन शुगर शराब गंजा सहित कई अवैध कारोबार फल-फूल रहे हैं ।लॉटरी मटका जुआ गैस कटिंग अवैध बालू का कारोबार स्क्रैप आदि कई अवैध कारोबार फल-फूल रहे हैं। अपराध भी आदित्यपुर क्षेत्र में सर चढ़कर बोल रहा है ।चोरी डकैती हत्या लूट छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाना नए थानेदार के लिए कांटो भरा ताज से कम नहीं है। वही लोगों एवं अवैध कारोबार करने वालों में गुलदस्ता देकर अपनी पहचान बनाने की होड़ लगी हुई है

Advertisements

You may have missed