वरीय वैज्ञानिकों द्वारा किया गया आईएफएस यूनिट का परिभ्रमण,वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि करने को लेकर सिखाए गए गुर

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास में विभिन्न 3 प्रखंडों के नोखा , संझौली और तिलौथू प्रखंड के किसान आए थे । जिन्होंने मौसम अनुकूल खेती का कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र फार्म धनगाई का भ्रमण किया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने किसानों को जलवायु अनुकूल खेती करने पर बल दिया । कृषि विज्ञान केंद्र में लगे फार्म प्रक्षेत्र पर जीरो टिल से गेहूं, चना, तीसी तथा रेज बेड प्लांटर से मक्के की फसल जो प्रक्षेत्र पर लगी है । उसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने किसानों को समेकित कृषि प्रणाली तथा जलवायु अनुकूल खेती कैसे करें । उनके विभिन्न आयामों को विस्तार पूर्वक बताया । इस अवसर पर प्रक्षेत्र प्रबंधक प्रवीण कुमार पटेल ने किसानों को बगीचे एवं आईएफएस यूनिट का भ्रमण कराया । इसमें किसान अर्जुन सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजीव कुमार, माला देवी इत्यादि उपस्थित रहे तथा विभिन्न प्रखंड से एटीएम एवं बीटीएम अभिषेक कुमार इत्यादि ने क्षेत्र का भ्रमण किया । इसमें सहयोगी हरेंद्र प्रसाद शर्मा , सुबेश कुमार एवं अभिषेक कुमार भी उपस्थित रहे ।

Advertisements

You may have missed