अगर हवलदार बन करना चाहते हैं समाज की सुरक्षा तो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग दे रहा है मौका ??जाने पूरी प्रक्रिया

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- अगर आपकी रुचि सामाजिक सुरक्षा के तरफ है और साथ ही सरकारी क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आपको झारखंड में हवलदार बनने का मौका मिल रहा है। आयोग ने इसकी आधिकारिक सूचना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चुकी है। इस बार कुल 4919 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित 22 जनवरी से लेकर 21 फरवरी तक किया गया है।

Advertisements

योग्यता – दसवीं पास होने चाहिए एवं अन्य शारीरिक क्षमता(सूचना के अनुसार)

परीक्षा शुल्क – सामान्य ईडब्ल्यूएस /ओबीसी- ₹100
एससी एसटी – ₹50

उम्र –
नयूनतम -18 वर्ष
अधिकतम- 25 वर्ष
आरक्षण की छूट उम्र सीमा में झारखंड सरकार के नियम अनुसार जारी रहेगी

परीक्षा का प्रारूप –

रिटन एक्जाम शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं मेडिकल जांच

आपको बताते चले की यह नौकरी से काफी युवाओं को उम्मीद है, जो काफी लंबे अरसे से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और खासकर झारखंड जैसे राज्य जहां इस तरह की बहालिया बहुत कम हुई है। वैसे राज्य में अगर ऐसी बहाली आ रही है तो यह बहुत अच्छी बात है कि यहां के युवाओं को कहीं बाहर सेवा देने नहीं जाना होगा।

See also  सीतारामडेरा में किराए का मकान में रहने वाली संतोषी कुमारी ने किया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed