पंचायत का सर्वागीण विकास चाहिए तो इस बार साथ दीजिए — चुन्नू राय

Advertisements
Advertisements

दिनारा /रोहतास (संवाददाता ):- भुई पंचायत का सर्वांगीण विकास चाहिए तो इस बार साथ दीजिए। आपके साथ किए गए वायदे पर यदि खड़े नहीं उतरे तो भविष्य में आप के बीच कभी नहीं वोट के लिए आउंगी। दिनारा प्रखंड के भुई पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी चुन्नू राय ने क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान कही।आगे उन्होंने कहा की में हार की मुंह देखने के बाद भी दस साल लोगों के खिदमत में रही। गांव के किसी भी लोगों के दु:ख-सुख में शामिल हुई। टेम्पू छाप चुनाव चिह्न से अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी ने कहा कि आज भी हमारे यहां शिक्षा की कमी है। हर किसी को शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनता ही जनार्दन है। इसलिए हमें आशीर्वाद चाहिए। हमारा पूरा जीवन यहां के लोगों के लिए समर्पित है।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

You may have missed