गर्मी में अगर आपका भी है बाहर आना जाना तो लू से बचने के लिए खाएं ये चीजें…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-गर्मी के मौसम में लू से बचने के लिए आप अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं.
गर्मी का मौसम है तेज धूप और लू के चलते बाहर आना जाना मुश्किल हो गया है. असल में जिन लोगों को काम के चलते बाहर जाना पड़ रहा है उनको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि इस मौसम में लू का सबसे ज्यादा खतरा होता है. आपको बता दे कि लू लगने पर बेहोशी आना, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी आना, चक्कर आना, दस्त, सिरदर्द, बार-बार मुंह सूखना और हाथ-पैरों में कमजोरी आना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं. अगर आप भी लू से बचना चाहते हैं तो भरपूर मात्रा में पानी पीएं और अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें. तो चलिए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जो लू से बचाने में मददगार हैं.
लू से बचने के लिए क्या खाएं- (Lu Se Bachne Ke Liye Kya Khaye)
1. तरबूज-

Advertisements

तरबूज गर्मियों में शरीर को ठंडा करने और डिहाइड्रेशन दूर करने का काम करता है. लू से बचने के लिए आप तरबूज को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि तरबूज में लगभग 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है.
2.दही-
गर्मी के मौसम में दही का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. दही के सेवन से शरीर को ठडंक मिलती है और लू से बचने में मदद मिल सकती है. क्योंकि दही की तासीर ठंडी होती है.

3. फ्रूट-
खुबानी, तरबूज, अंगूर जैसे फलों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इन फलों में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है जो शरीर में पानी की कमी को दूर करने और लू से बचाने में मददगार हैं.

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

4. खीरा-
खीरे में लगभग 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है. खीरे के सेवन से पानी की कमी को दूर किया जा सकता है. गर्मी में लू से बचाने में मददगार है खीरे का सेवन.

Thanks for your Feedback!

You may have missed