‘राबड़ी देवी को नहीं तो तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बनाते क्या?’, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर लालू का वार, भाजपा के गोवर्धन कार्यक्रम पर भी साधा निशाना…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाल ही में लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपने यदुवंशियों के लिए कुछ नहीं किया. चारा घोटाला में जब जेल गए तो राबड़ी देवी को सीएम बनाकर गए. अब लालू यादव ने नित्यानंद राय के इस बयान पर पलटवार किया है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी सांसदों पर जमकर हमला बोला है. लालू यादव ने कहा, ”नित्यानंद राय पहले क्या थे सब जानते हैं. पहले ये राजद में शामिल होने के लिए अप्रोच किया था. आज कहता है कि लालू यादव ने राबड़ी देवी को सीएम बना दिया. राबड़ी देवी को नही बनाता तो क्या उसकी बीबी को बना देता. दरअसल, नित्यानंद राय ने हाल ही में लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपने यदुवंशियों के लिए कुछ नहीं किया. चारा घोटाला में जब जेल गए तो राबड़ी देवी को सीएम बनाकर गए. राबड़ी देवी को सीएम क्यों बनाया, क्यों किसी ग्वाला ग्वालिन बेटी को सीएम नहीं बनाया. यादव कुल के किसी नेता को क्यों सीएम नहीं बनाए. राबड़ी जी से ज्यादा योग्य लोग थे आपकी पार्टी में लेकिन आपने उनको सीएम नहीं बनाया. आपने अपनी पत्नी को सीएम बना दिया.

लालू यादव पटना के इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन महोत्सव में पहुंचे थे. यहां उन्होंने नित्यानंद राय पर पलटवार किया. लालू ने कहा, नित्यानंद पहले मेरे पास आया था. नित्यानंद राय ठेकेदारी करते थे. हाजीपुर से गाय ले जाकर कटवाता था. गाय कटवाना ही इसका बिजनेस था. आज कहता है राबड़ी देवी को सीएम बना दिया, राबड़ी देवी को नही बनाता तो क्या उसकी बीबी को बना देता. राबड़ी देवी नहीं होती, तो आज नीतीश कुमार और हमारी यानी राजद की सरकार नहीं होती.

रामकृपाल यादव पर भी साधा निशाना

नित्यानंद राय के अलावा लालू ने बीजेपी और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पर भी निशाना साधा. लालू यादव ने कहा, रामकृपाल क्या था सब जानते हैं, रामकृपाल यादव ऑटो कब्जा करके चलवाता था, बस स्टैंड पर ठेका लेता था और होटल कब्जा करके रहता था. गोरियाटोली का नाम खराब करके रखा था. लालू यादव ने कहा श्रीकृष्ण ने कंस का नाश किया और राज किया. कृष्ण ने गोवर्धन पहाड़ को उठाकर सबकी रक्षा की. आज देश में धर्म के नाम पर अधर्म किया जा रहा है, राजनीति में धर्म का दुरुपयोग किया जा रहा, गद्दी पर बैठने के लिए कृष्ण भगवान का दुरुपयोग किया जा रहा है, सभी लोगो को संकल्प लेना होगा इसे सफल नहीं होने देंगे, हम सब कृष्ण की तरह सभी देश के लोगो को रक्षा करेंगे.

भाजपा के गोवर्धन कार्यक्रम पर लालू ने कहा, आज भाजपा में यादव के नाम पर कंस जुटे हुए हैं, आज यादव को खंडित किया जा रहा, यादवों को खंडित नहीं होने दूंगा, आज 75 फीसदी आरक्षण बिहार में लागू हुआ जो इतिहास है, पहले कमजोर लोगो को वोट नहीं देने दिया जाता था. लेकिन अब स्थिति बदल गई है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed