MS Dhoni खेल रहे तो वो क्यों नहीं…’ इस उम्रदराज खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलते हुए देखना चाहते हैं ‘भज्जी’, प्लेऑफ के लिए चुनी टीमें…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- आईपीएल में यंग खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है। SRH के लिए अभिषेक शर्मा पंजाब की तरफ से शशांक सिंह तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में अपनी छाप छोड़ी है। भविष्य के इंडियन स्टार के सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा कि वह पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह को इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं।

Advertisements
Advertisements

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस का रोमांच बढ़ गया है। अभी तक केकेआर को छोड़ कोई और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। कोलकाता और गुजरात का मैच बारिश के चलते धुल जाने से गुजरात टाइटंस को नुकसान हुआ है। ऐसे में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने प्लेऑफ में पहुंच सकने वाली चार टीमों पर अपनी राय रखी।

स्टार  स्पोर्टस के ‘प्रेस रूम’ में क्रिकेट विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से जागरण ऑनलाइन मीडिया के खेल संवाददाता उमेश कुमार ने बातचीत की। इस दौरान सवाल किया कि केकेआर के बाद वो कौन सी तीन टीमें होंगी जो प्लेऑफ में जगह बनाएंगी? इस पर हरभजन सिंह ने कहा कि मामला बहुत रोमांचक हो गया है।

मजेदार हो गई है प्लेऑफ की लड़ाई

हरभजन सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि एक नहीं दो टीम क्वालीफाई कर गई हैं। केकेआर और राजस्थान। हालांकि, राजस्थान के आगे क्वालीफाई का टैग नहीं लगा है। तीसरे और चौथे स्थान के लिए देखना होगा कि बाकी की टीमें कैसा खेलती हैं। अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों मैच जीतती है तो वह 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है, लेकिन अगर वो दोनों ही मैच हार जाएं तो 14 अंक पर ही रह जाएंगे।

See also  करोड़ों की बोली, लेकिन मैदान पर फेल! IPL 2025 के सबसे महंगे फ्लॉप खिलाड़ी, जाने कौन – कौन है लिस्ट में शामिल...

दो स्थानों को लेकर होगा घमासान

भज्जी ने आगे कहा, बाकी टीमें जैसे सीएसके, आरसीबी हैं, अगर अपने मैच हारते और जीतते हैं तो 14-14 या 16-16 प्वाइंट्स पर ही रहेंगी। हो सकता है अगली दो टीमों को हम 14 अंक के साथ ही क्वालीफाई होते हुए देखें। अब वो दो टीमें कौन-कौन सी हैं वो तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन प्लेऑफ की लड़ाई मजेदार होने वाली है। केकेआर और राजस्थान आगे निकल चुकी हैं।

शशांक सिंह के लिए कही बड़ी बात

वहीं, इस आईपीएल सीजन में यंग खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है। SRH के लिए अभिषेक शर्मा, पंजाब की तरफ से शशांक सिंह तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में अपनी छाप छोड़ी है। भविष्य के इंडियन स्टार के सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा कि वह पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह को इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं।

धोनी खेल रहे तो वो भी खेल…’

हरभजन सिंह ने कहा, ठीक है उसकी उम्र 32-33 साल है, लेकिन यही तो उम्र होती है खेलने की। हमने 33 साल की उम्र में वर्ल्ड कप जीता था। मेरे ख्याल से बंदा फिट रहे तो 40-45 तक भी खेल सकता है। धोनी आईपीएल खेल रहे हैं तो अगर अपनी फिटनेस पर ध्यान दें तो शशांक की बल्लेबाजी देखकर मुझे ऐसा लगता है कि वह टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। वर्ल्ड कप के बाद जो भी सीरीज हो उसमें इन्हें भी मौका दिया जा सकता है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed