ईचागढ़: गजराज के धक्के से महिला घायल,अस्पताल में भर्ती

0
Advertisements

चांडिल। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पिलिद के पास जंगल में शौच करने गयी 62 वर्षीया विधवा महिला सखीमनी देवी को गजराज ने धक्का मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शनिवार की सुबह करी पांच बजे की है। घटना के बाद वन विभाग एवं स्थानीय लोगों ने ईचागढ़ सीएचसी में भर्ती कराया जहां बेहतर ईलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया। घटना के बाद वनपाल मुकेश महतो एवं वनरक्षी कैलाश महतो एमजीएम पहुंचे तथा महिला के इलाज के लिए नगद 10 हजार रूपया उसके घरवालों को दिया। वनपाल ने बताया कि ईचागढ़ क्षेत्र में करीब सात जंगली हाथी मौजूद थे। इसके पहले गजराज ने गत 25 फरवरी को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा-मिलन चौक में शौच करने जा रहे 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति सुकराम सिंह मुंडा को धक्का मारकर उसे घायल कर दिया था

Advertisements
See also  फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें, एसएसपी ने आजादनगर थाने का किया निरीक्षण

Thanks for your Feedback!

You may have missed