पूर्व सांसद अजय कुमार के द्वारा हिन्दी,हिन्दुओंं व आरएसएस का किया गया अपमान बर्दाश्त नही करूंगा- अरूण सिंह

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 30/4/22 को हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह गोलचक्कर के समीप पूर्व सांसद कांग्रेस के नेता अजय कुमार ने हिंदी मीडियम से पढ़ रहें बच्चो के लिए अपमान जनक बातें लिख पोस्टर लगवा दी है।ये इनकी ओझी और छोटी सोच को दर्शाती है।अपने राजनीतिक मंसूबे में नाकाम होने पर अब इन्होंने राष्ट्र भाषा और उनसे जुड़े संगठनों को निशाना बनाने की ठान ली है।इनके नज़र में अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़े बच्चे,IIT,IIM जैसे संस्थानों से पढ़े बच्चे ही क़ाबिल है और हिन्दी माध्यम वाले सिर्फ धार्मिक अपराधी है।आज इनकी ये मानसिकता इनके भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से घृणा करने के वजह से है।

Advertisements

पूर्व सांसद द्वारा इस पोस्टर को आज देख हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह एंव सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह के साथ उनके साथियों ने इस पर अविलंब कार्यवाही करते हुए इस पोस्टर को उतरवाया और सिदगोड़ा थाना में ङा अजय कुमार और इस मामले से जुड़े लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करवाइए,साथ ही इस पर अविलंब कार्यवाही कर उचित धारा लगाने का आग्रह किया।

See also  सुंदरनगर में कब्जे की मकान में चल रहा था स्कूल, कंडोम समेत अन्य सामान बरामद, पुलिस कर रही है जांच...

You may have missed