अब राज्यों को 400 की जगह 300 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन : सीरम इंस्टीट्यूट का फैलसा

Advertisements

मुबई (सोशल मीडिया): एक मई से शुरू होने वाले 18 से ऊपर आयु  वर्ग के लोगो के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों के लिए अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्‍ड की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दी है. कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने इसका ऐलान किया. उन्‍होंने इस एक ‘परोपकारी कदम बताया है. अदार पूनावाला ने एक ट्वीट में लिखा, ‘सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर एक परोपकारी उद्देश्‍य के तहत मैं प्रति डोज कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर रहा हूं. यह तुरंत प्रभावी होगी, इससे राज्‍यों का करोड़ों रुपये का राजस्‍व बच सकेगा. इससे और टीकाकरण करने और बड़ी संख्‍या में लोगों की जिंदगी बचाने में भी मदद मिलेगी.

Advertisements

पहले सीरम ने सरकार को सीरम ने एक डोज 250 रुपये की उपलब्ध करवाई, जिसके बाद इसकी कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी गई. वहीं, जब एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण का ऐलान किया गया, तब सीरम और भारत बायोटेक ने नए दाम घोषित किए. सीरम अब 300 रुपये में राज्य सरकारों और 600 रुपये में प्राइवेट अस्पतालों को टीका देगा. भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में राज्य सरकारों को देगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए यह कीमत 1200 रुपये तय की गई है.

You may have missed