टाटा कंपनी से 32 लोगों को हटाए जाने पर किया हुड़का जाम…

Advertisements

Advertisements

गम्हरिया । गम्हरिया के दुग्धामें चल रहे टाटा कंपनी में काम करने वाले 32 विस्थापितों को काम पर से हटा दिए जाने के कारण आक्रोशित लोगहों ने सोमवार को कंपनी के सभी गेटों को बंद कर हुड़का जाम कर दिया. इस बीच किसी भी वाहनों को आने-जाने नहीं दिया. वहीं विस्थापित ने कहा कि कल से मजदूरों को भी भीतर जाने नहीं दिया जाएगा. हुड़का जाम में शामिल विस्थापितों ने कहा कि 2013 में उनकी जमीन को उषा मार्टिन कंपनी को दिया गया था. कंपनी की ओर से 2017 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था. अब उन्हें काम से ही हटा दिया गया है. अब 32 विस्थापितों के पास कोई काम नहीं है और उनकी जमीन भी चली गई है. अब उनके पास आंदोलन के सिवाए और कोई दूसरा चारा नहीं रह गया है.
Advertisements

Advertisements

