विवाद के बाद अस्थायी रूप से बंद अस्पताल 111 में 24 घन्टे सुरक्षा के बावजूद भी हुई चोरी , कई सामान हुए गायब…
सरायकेला : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री और संचालक के बीच विवाद के कारण अस्थायी रूप से बंद 111 सेव लाईफ अस्पताल में बीती रात चोरी की घटना होने की शिकायत आरआईटी थाने में दर्ज कराई गई है.शिकायतकर्ता विमलानंद ठाकुर ने बताया है, कि बुधवार सुबह जब वे अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में रखा स्टैंड पंखा, खाना बनाने का इंडक्शन चूल्हा और अन्य सामान गायब पाया. अंदर जाने पर देखा कि खिड़की टूटी है और सामान गायब है. जबकि विवाद के बाद बंद पड़े अस्पताल की निगरानी के लिए थाना की ओर से कांस्टेबल की 24 घंटे तैनाती अस्पताल में की गई है. बीती रात ड्यूटी पर कांस्टेबल पिथो मुर्मू की तैनाती थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि तत्काल अस्पताल से गायब सामानों की जानकारी उनके द्वारा अस्पताल में तैनात कांस्टेबल को दी गई . जिसके बाद उन्होंने भी जांच के क्रम में पाया कि अस्पताल के खिड़की का वेंटिलेटर टूटा हुआ है और सामान गायब हैं. वैसे हैरान करनेवाली बात ये है कि अस्पताल में 24 घंटे कांस्टेबल की तैनाती की गई है, इसके बीच अस्पताल मे चोरी कई सवालों को जन्म दे रही है.