गोल पहाड़ी स्थित शक्तिपीठ- गायत्री मंदिर में शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

शहर की महिला समाज सेविका रानी गुप्ता के नेतृत्व में दिन सोमवार को जमशेदपुर के गोल पहाड़ी स्थित शक्तिपीठ- गायत्री मंदिर के सभागृह में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी, धर्म परायण, खेल प्रशिक्षक के प्रभाकर राव , विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वर्तमान वरीय प्रबंधक टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज-गुरबारी हेंब्रम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व के धनी के प्रभाकर राव ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और सम्मानित होने वाले शिक्षाविद को बधाई एवं शुभकामना दिया । इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से शहर में शिक्षा एवं खेल के अलावा समाजसेवियों जिसमें मुख्य रुप से के प्रभाकर राव, डॉक्टर के के ओझा, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में पदस्थापित व्याख्याता डॉक्टर विनय सिंह , प्रबंधक टाटा अर्बन सर्विसेज की गुरबारी हेंब्रम और खेल शिक्षक श्याम कुमार शर्मा को बारी बारी से पुष्पगुच्छ , स्मृति- चिन्ह, शाल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन एस के शर्मा ने किया, धन्यवाद ज्ञापन गायत्री परिवार पूर्वी सिंहभूम जिला की समन्वयक एवं पूर्व प्रधानाध्यापिका डालिया भट्टाचार्य ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के सक्रिय अधिकारी श्रीमती अनुराधा चौधरी , पीयूष अग्रवाल , सोनू मंडल , दीपा कुमारी , जसवीर कौर , गुरमीत सिंह और मीरा झा अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed