राजनगर खादी पार्क का माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने किया उद्घाटन,विभिन्न उद्योगों को संचालित कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना सरकार का उद्देश्य-  चंपई सोरेन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-दिनांक 13 मई 2022 को राजनगर प्रखंड स्थित खादी पार्क का माननीय मंत्री आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखंड सरकार श्री चंपई सोरेन के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही दीदिओ से वार्ता की उन्होंने दीदियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अन्य दीदियों को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा सरकार विभिन्न औद्योगिक सस्थानों को संचालित कर महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कार्य कर रही है, उन्होंने कहा सरकार का उद्देश्य महिलाओं की आय में बढ़ोतरी करना तथा समाज एवं परिवार के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार का आय का माध्यम सिर्फ खेती है ऐसे में सरकार खेतों तक सिंचाई के लिए पानी एवं अन्य कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं ताकि किसानों को भी आय में बढ़ोतरी हो सके।इस दौरान माननीय मंत्री ने कहा जिले में स्थित सभी 5 केंद्र संचालित होंगे, जिसमे प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को ₹150 प्रतिदिन एवं प्रशिक्षण के प्रति महिलाओं को 25% मूल्य पर मशीन उपलब्ध कराई जाएगी ताकि महिलाएं घर में भी कार्य कर अपने आय में वृद्धि कर सकेंगी।

Advertisements

बताते चलें कि कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन, उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, आईटीडीए निदेशक श्री संदीप कुमार दोराइबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी खादी उद्योग झारखंड रांची श्री रखाल चंद्र बेसरा एवं अन्य अतिथिगण के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके तत्पश्चात खादी उद्योग प्रशिक्षण केंद्र की तरफ से श्री रखाल चंद्र बेसरा ने माननीय मुख्य अतिथि श्री चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त श्री अरवा राजकमल समेत अन्य मंचाशीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर कार्यक्रम में स्वागत किया। इसके तत्पश्चात कार्यपालक पदाधिकारी खादी श्री बेसरा ने जिले के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र में किए जा रहे कार्य एवं आगे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु किए जाने वाले कार्य योजनाओं की जानकारी साझा की, उन्होंने बताया इच्छुक महिलाएं केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आय में वृद्धि ला सकती हैं केंद्र उन्हें हर संभव सहयोग कर रही है साथ ही वैसी महिलाएं जो प्रशिक्षण के पश्चात अपने घर में कार्य करने की इच्छा रखती हैं उन्हें 25% के दर पर मशीन उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह अपने दिनचर्या के बचे समय में काम कर अपना आमदनी बढ़ा सकेंगी।

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

सरकार के कल्याणकारी योजनाओं में महिलाए बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले , अपने आस पास की महिलाओ को भी प्रेरित करें ताकि अच्छे समाज एवं परिवार का विकास हो – उपायुक्त

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कहा माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन के प्रयास से प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं जिससे स्थानीय क्षेत्र की महिलाओं को लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने कहा विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र की महिलाएं अपने आमदनी को बढ़ा सकती हैं अपने परिवार एवं समाज के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर सकती हैं। उपायुक्त ने कहा प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों को संचालित होने में हर संभव प्रयास किया जाएगा साथ ही अन्य कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को जोड़ रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि महिलाएं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने आसपास के महिलाओं को भी प्रेरित करें ताकि प्रत्येक परिवार का आय में वृद्धि हो। उपायुक्त ने कहा समाज एवं परिवार के विकास हेतु महिलाओ का सशक्त होना, स्वलम्बि होना अति आवश्यक है।कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा अंचल अधिकारी राजनगर श्री धनंजय कुमार, खादी उद्योग के कई प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

You may have missed