Advertisements

गमहरिया /सरायकेला (संवाददाता ):-अस्तित्व के सदस्यों द्वारा आज होली मिलन समारोह का आयोजन गमहरिया के लाल बिल्डिंग चौक के पास किया गया।सभी ने एक दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकानाएं दी और प्रेम सद्भावना और एकता का संदेश लोगों को दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन सुनीता मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।मौके पर संस्था की संस्थापक सह सचिव श्रीमती मीरा तिवारी ने कहा कि होली के समय दुश्मन भी दोस्त बन गले लग जाते है और हमारा उद्देश्य सिर्फ जरूरतमंदों और वंचित निचले तबके के लोगो की मदद करना समाज में एकता का संदेश देना ही है इसलिए अस्तित्व एक परिवार है हम सब उसके सदस्य है।समारोह में संगीता सोरेन,सपना,सत्य प्रकाश राय,किशोर सिंह,विशाल दुबे,जयशंकर सिंह,दिनेश महतो,शिवांगी मिश्रा,अनिल प्रमाणिक,रेशमी प्रमाणिक शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : भाजपा आदित्यपुर मंडल के वनभोज में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री, जताया आभार, आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का लिया आनंद

You may have missed