26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला ऐतिहासिक: रविंदर सिंह रिंकू

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा करते ही सम्पूर्ण सिख समाज गौरवान्वित हो गया है। सिख समाज में एक खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद झारखण्ड के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पूरे सिख समाज को बधाई दी और कहा कि ‘आज़ाद भारत के इतने वर्षों के बाद जो कार्य किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा नहीं किया वो मोदी जी ने कर दिया। सिख समाज के लिए इससे ज्यादा गौरवान्वित पल क्या होगा कि चार साहिबजादों की शहादत को अब पूरा देश ही नहीं अपितु समस्त विश्व जानेगा। मोदी जी ने न सिर्फ चार साहिबज़ादों की शहादत का मान रखा बल्कि प्रकाशपर्व के अवसर पर सिख कौम को एक अनमोल तोहफा दिया। मोदी जी के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मैं सारे सिख समाज की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता हूँ।’

Advertisements
See also  योगासन प्रतियोगिता में एसबीयू को मिले मेडल...

You may have missed