हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर महामहिम राज्यपाल का आज होगा आगमन , तैयारियां पूरी

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) : स्थानीय शहर डुमरांव रोड तेंदुनी में अवस्थित मां काली के प्रांगण में हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल का आज होगा आगमन , तैयारियां पूरी । जानकारी देते हुए काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । श्री राज ने कहा कि बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का रोहतास जिला के बिक्रमगंज इंटर स्कूल खेल मैदान में 11:30 बजे आगमन होगा । उसके उपरांत सड़क मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर महामहिम राज्यपाल उपस्थित होंगे । उन्होंने कहा कि 11:45 बजे प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल के छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम के दौरान आए हुए आगत अतिथियों का तिलक व स्वागत किया जाएगा । तत्पश्चात आए हुए आगत अतिथि जलपान करने के उपरांत मंचासीन होंगे । उन्होंने बताया कि दिन के 12:00 बजे प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल के छात्रों के द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा । साथ ही साथ मंचासीन संत वृन्दो का पाद प्रक्षालन किया जाएगा । उसके बाद महामहिम राज्यपाल सहित आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर भारत माता , मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आचार्यों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद से किया जाएगा । श्री राज ने कहा कि आगत अतिथियों को तुलसी का पौधा , रामचरित्र मानस की पुस्तक , मोमेंटो एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया जाएगा । उसके उपरांत पधारे संत महात्माओं के द्वारा मंच के माध्यम से आशीर्वचन दिया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements

साथ ही साथ आरएसएस के वरीय अधिकारियों के द्वारा सभा को संबोधित किया जाएगा । श्री राज ने कहा कि दिन के 1:00 बजे बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर संबोधन भाषण होगा । तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा । साथ ही साथ संध्या काल में पारंपरिक चैता गायन का भी आयोजन किया जायेगा ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed