9 अप्रैल से हो रही है हिंदू नव वर्ष की शुुरुआत, चलिए जानते हैं पूजा का महत्व और शुभ मुहूर्त…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-आइए जानते हैं कि साल 2024 में हिंदू नव वर्ष कब मनाया जाएगा और इसका हिंदू धर्म में क्या महत्व हैं।

Advertisements

नई साल की शुरुआत चैत्र माह की प्रतिपदा से मानी जाती है.

इस साल हिंदू नव वर्ष 9 वर्ष संवत 2024 को शुरू होगा

नए साल के दिन सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है।

 हिन्दू नव वर्ष अंग्रेजी कैलेंडर और पश्चिमी मान्यताओं के अनुसार हर साल 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह की प्रतिप्रदा से नए साल की शुरुआत मानी जाती है. दरअसल, हिंदी कैलेंडर के मुताबिक, हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र प्रतिपदा से मानी जाती है. साल 2024 की शुरुआत विक्रम संवत 2081, 09 अप्रैल मंगलवार के दिन से हो रही है. साथ ही इस दिन से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं, जिसमें आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा करने का विधान है.

 बेहद खास होगी चैत्र नवरात्रि, 30 साल के बाद बन रहा है अमृत सिद्धि योग

 चैत्र मासि जगत ब्रह्मा संसर्ज प्रथमेऽहनि,

 शुक्ल पक्षे समग्रेतु तदा सूर्योदय सति।।

ब्रह्मांण पुराण के इस श्लोक के अनुसार, भगवान विष्णु (vishnu) ने सृष्टि की रचना का कार्य ब्रह्मा जी को सौंपा था. मान्यताओं के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी, उस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी. साथ ही इसी तिथि पर धार्मिक कार्य करने का भी विशेष महत्व है. क्योंकि इसी तिथि से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर आदि शक्ति प्रकट हुई थी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed