गुरुद्वारा उच्च विद्यालय में मनाया गया हिन्दी दिवस

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- हिंदी दिवस के मौके पर गुरुद्वारा उच्च विद्यालय, मानगो में विद्यालय परिवार, बेस्ट ट्रस्ट एवं निश्चय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बदलते समय में शिक्षक छात्र संबंध विषयक संवाद सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निर्मला कुमारी गुलेरिया (जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम ), चंदेश्वर खां, कॉरपोरेट मोटिवेशनल स्पीकर, बृज भूषण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, प्रो धंजल, भूतपूर्व प्राचार्या, ग्रेजुएट कॉलेज, भगवान सिंह, प्रधान, गुरु सिंह सभा, कुलविंदर सिंह पन्नू, चेयरमैन, एवं अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए अथितियों ने हिंदी के महत्व को विस्तार से बताया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में विजेता बच्चों ने भी शिक्षक छात्र संबंध को लेकर अपनी भावनाओं को रखा। बताया की शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही हम छात्र सही ज्ञान प्राप्त कर पाते है, सही मार्गदर्शन प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ पाते हैं। कार्यक्रम के दौरान विजेता बच्चों को जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी गुलेरिया, वरिष्ठ पत्रकार बृज भूषण सिंह जी ने स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर गुरुद्वारा स्कूल से इस वर्ष दसवीं परीक्षा में टॉप करने वाले नैंसी एवम आयुष को सम्मानित किया गया।

Advertisements

जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जूनियर श्रेणी ( वर्ग 5 से 8 ) में विजेता

1. तृषा घोष, वर्ग – 5, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, बी एच एरिया, जमशेदपुर
2. आदविका काबरा, वर्ग – 6 B, सेक्रेड हर्ट कान्वेंट स्कूल जमशेदपुर
3. सोनल दास, वर्ग – 8, केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी

सीनियर श्रेणी ( वर्ग 9 से 12 ) में विजेता

1. राजू महतो, वर्ग – 12, घाटशिला कॉलेज, घाटशिला
2. तन्वी महेश्वरी, वर्ग – 10, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर
3. आशा दास, वर्ग – 11, नरसिंहगढ़ +2 उच्च विद्यालय, धालभूमगढ़

See also  आदित्यपुर : जल संकट समस्या समेत जनमुद्दों को लेकर जन कल्याण मोर्चा ने प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान सुदूर इलाके में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने हेतु उच्च विद्यालय सिठियों, लोहरदग्गा के विद्यालय प्रबंधन समिति को सम्मनित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संतोष सिंह, सचिव, गुरु सिंह सभा , मानगो, सरदार शैलेन्द्र सिंह, पलविंदर सिंह, मधुलिका रॉय, अनिता कुमारी, जसवंत सिंह, इश्तेयाक जौहर, इमरान, अनिल पांडेय, आकिब जावेद एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मधुलिका रॉय एवं तरुण कुमार ने किया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed