हेमंत सोरेन सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने की योजना पर चर्चा

Advertisements

रांची: आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने और संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. फ़िलहाल अधिकारियों द्वारा राँची में फिलहाल 50 कोविड बेड सहयोग देने का आश्वासन दिया है जिन्हें ऑक्सिजन यूनिट्स की मदद सरकार द्वारा दी जायेगी.

Advertisements

हेमंत सोरेन सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने की योजना पर चर्चा

बता दें कि आज 24 घंटे में 5,741 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 63 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं रांची में 24 घंटे में 1,364 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 810 मरीज स्वस्थ भी हुए. इसी के साथ यहां 15 मरीजों की मौत हो गई. राहत की बात यह है कि इस दौरान 3205 मरीज स्वस्थ भी हुए. बोकारो से 298,  चतरा से 96, देवघर से 120, धनबाद से 262, दुमका से 107, पूर्वी सिंहभूम से 810, गढ़वा से 54, गिरिडीह से 92, गोड्डा से 102, गुमला से 174, हजारीबाग से 320, जामताड़ा से 296, खूंटी से 76, कोडरमा से 228, लातेहार से 74, लोहरदगा से 200, पाकुड़ से 16, पलामू से 250, रामगढ़ से 448, रांची से 1,364, साहिबगंज से 118, सरायकेला से 95, सिमडेगा से 76, पश्चिमी सिंहभूम से 119 मरीज मिले हैं.

 

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

You may have missed