डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में वीर सपूतों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):-भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत सपत्निक ग्यारह अन्य वरिष्ठ सैन्य पदाधिकारियों के साथ तमिलनाडू के वेलिंगटन स्थित मिलिट्री कॉलेज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए 8 दिसंबर को जा रहे थे । यात्रा के क्रम में ही तमिलनाडु के कून्नूर के घने जंगलों में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें विपिन रावत तथा उनकी पत्नी मधुलिका सहित अन्य ग्यारह सैन्य पदाधिकारी वीरगति को प्राप्त हो गए तथा एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी अभी जीवन-मौत से जंग लड़ते हुए अस्पताल में संघर्षरत है । राष्ट्र के गौरव व शान भारत के प्रथम सी० डीएस विपिन रावत , उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य वरिष्ठ सैन्य पदाधिकारियों के वीरगति प्राप्त होने पर पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर उमड़ पड़ी है । राष्ट्र के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बिक्रमगंज शहर के डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बहादुर सैन्य अधिकारियों के तैलचित्र पर प्रधानाचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा व महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की चिर- शांति हेतु दो मिनट का मौन प्रार्थना की गई । प्रधानाचार्य डॉ० मिश्रा ने बिपिन रावत एवं अन्य सैन्य पदाधिकारियों के शहादत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र इनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को सदैव याद रखेगा इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी । इनके सकारात्मक सोच एवं सपनों को भारत निश्चित तौर से एक नई आयाम देकर भारत को अंतरराष्ट्रीय जगत में शीर्ष स्थान पर सुरक्षित रखेगा । सीडीएस बिपिन रावत के ही इच्छा शक्ति एवं सामरिक विशेषज्ञता के कारण भारत आज अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर उच्च शिखर पर आसीन है । इनके कुशल निर्देशन एवं अनुशासन में राष्ट्र लगातार विकासशील से विकसित राष्ट्र की सफल यात्रा पर लगातार प्रगतिशील था । श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से महाविद्यालय परिवार ने बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं सभी सैन्य पदाधिकारियों के परिवार के प्रति असिम शोक संवेदना व्यक्त किया तथा इनके आत्मा की चिर-शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया । उक्त मौके पर शहर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डाॅ० अभिषेक कुमार एम०बी०बी०एस०, एम०एस०, अर्जुन सिंह,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के रोहतास इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान, लाइब्रेरियन निलेश कुमार तिवारी, प्राध्यापक रामचंद्र कुमार नट, कौशलेश पांडेय ,सुदामा सिंह, नासरीगंज निवासी बाॅस फाउंडेशन के निदेशक विशाल आर्या उर्फ सोनू , नूर मोहम्मद कुरैशी, रमेश कुमार ओझा, कुसुम कुमारी, अनिता कुमारी, प्रधान सहायक विजय मिश्रा,धीरेंद्र मिश्रा महाविद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी, तान्या,चांदनी ,अंशु, शिल्पा कुमारी एवं अन्य छात्र- छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed