हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एसओपी जारी
Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर। गर्मी के दौरान लू व हीट वेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। इसे लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक ने जिले के सिविल सर्जन को एक पत्र लिखा है। इसमें कई दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। वहीं इसको गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को पत्र लिखा है जिसमें गर्मी के दौरान लू व हीट वेब के लिए निकाली गयी गाइड लाइन की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी अस्पताल के संचालकों को निर्देश दिया है कि अस्पताल में इससे संबंधित प्रतिदिन रिपोर्ट जिला सर्विलेंस विभाग को दे ताकि राज्य स्वास्थ्य विभाग को इसकी रिपोर्ट भेजी जा सके।
Advertisements

Advertisements

