डुमरी में मासिक थीम के तहत फ्रन्ट लाइन वर्कर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक ….

0
Advertisements
Advertisements

डुमरी :- डुमरी प्रखंड में हर माह चल रहे मासिक थीम कार्ड के अनुसार फंरट लाइन वर्कर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग में बैठक की गई, जिसमे चर्चा का विषय बच्चों की वृद्धि की नियमित निगरानी और पोषण की देखभाल थी। और साथ ही आयुष्मान भव को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में एडीसी टीम के तरफ से डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर मोहसीन जी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीड शिवानी जी, एंव गांधी फैलो संजना, सुपर्णा, केतन एंव पवन शामिल थे।

Advertisements
Advertisements

साथ ही डुमरी प्रखंड के मंझगांव पंचायत भवन में ए डी सी टीम पीरामल फाउंडेशन और मंझगांव मुखिया ज्योति जी की अध्यक्षता में पोषण माह का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया सहित , एडीसी पिरामल टीम और अन्य आदिम जनजातीय के लोग भी शामिल थे। आयोजन के दौरान एडीसी टीम की ओर से शिवानी जी ने पोषण एंव उससे संबंधित जानकारी दी। साथ ही किस तरह हम पोष्टिक तत्वों को अपने खेत में उपज कर उसका सेवन कर सकते हैं। पोषण को लेकर सबों के साथ शपथ ग्रहण भी करवाया। पोषण के अलावा मंझगांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त जांच शिविर एंव आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध करायी। इस कार्यक्रम में पूरी एडीसी टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया।

See also  डीडीसी ने की पंचायती विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

Thanks for your Feedback!

You may have missed