भगवान शिव से लगी लगन तो ट्रेन मिस करने पर बाइक से पहुंच गए महाकुंभ, 38 घंटे में संगम स्नान कर वापस लौट आये जमशेदपुर
आदित्यपुर :- कहते हैं भगवान की लीला अपरंपार है. जमशेदपुर के जेएमए स्टोर के कर्मचारी 40 वर्षीय सुनील कुमार पांडेय को महाकुंभ में स्नान करने और भगवान शिव से ऐसी लगन लगी कि उनका ट्रेन मिस हुआ तो वे अपने बाइक से ही प्रयागराज पहुंच गए. सुनील कुमार पांडेय बताते हैं कि वे 145 साल बाद आये इस सम्पूर्ण महाकुंभ में स्नान के लिए महीने भर से मन में आस जगाए बैठे थे. 28 जनवरी को वे सुबह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से जाने वाले थे लेकिन सुबह उनका ट्रेन मिस हो गया. इस बात से वे दुखी हो गए लेकिन मन में हरी दर्शन की आस लिए वे अपनी बाइक से प्रयागराज के लिए निकल पड़े. सुबह 10:30 बजे निकले और 21 घंटे में अगले दिन 29 जनवरी को 8:30 बजे पहुंच गए. भगवान भोलेनाथ की कृपा से वे उसी दिन संगम में डुबकी भी लगा लिये और शाम को पुनः वे वहां से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए. वे बताते हैं कि रास्ते में भयंकर जाम के बावजूद वे 38 घंटे में संगम में स्नान कर वापस जमशेदपुर लौट आये हैं. उनके जज्बे को देखते हुए जे एम ए स्टोर परिवार और महाप्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सैल्यूट किया और इसे भगवान भोलेनाथ की महिमा कहा है.