दलमा अभयारण्य में हथिनी चंपा की हुई मौत, लंबे समय से चल रही थी इलाजरत …
जमशेदपुर :- जमशेदपुर से सटे दलमा अभ्यारण में पालतू हथिनी चंपा जो विगत लंबे समय से बीमार चल रही थी रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. वह अर्थराइटिस से पीड़ित थी. शुक्रवार को चलते चलते वह अचानक गिर पड़ी जिसके बाद वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम ने चंपा का इलाज शुरू किया था. इलाज के दौरान शनिवार को वह कोमा में रही ओर रविवार को उसने दम तोड़ दिया. चंपा की मौत से वन विभाग में शोक की लहर है. चंपा 67 साल की थी. उसे साल 2010 में धनबाद के एक महावत से रेस्क्यू कर दलमा अभ्यारण लाया गया था. तभी से चंपा की तबीयत ठीक नहीं रहती थी. दिनेश चंद्रा ने बताया कि विगत 4 महीने से अर्थराइटिस से पीड़ित होने के चलते चंपा के पैर में तकलीफ थी. शुक्रवार को अचानक गिरने के बाद वन विभाग और जिला पशुपालन पदाधिकारी के निर्देश पर गठित की गई पशु चिकित्सकों की टीम ने चंपा का इलाज शुरू किया था. फिलहाल उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद वन विभाग द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा