Hardik Pandya- Vaibhav Pandya: IPL के बीच हार्दिक पंड्या-क्रुणाल पंड्या को लगा करोड़ों का चूना, सोतैला भाई वैभव पंड्या न‍िकला ‘महाठग’…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-Vaibhav Pandya-Hardik pandya step Brother: आईपीएल 2024 में खेल रहे हार्द‍िक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को उनके ही सौतेले भाई वैभव पंड्या ने करोड़ों रुपए का चूना लगाया है. इस मामले में आरोपी वैभव को मुंबई में इकोनॉम‍िक ऑफेंस विंग ने गिरफ्तार किया है.

Advertisements
Advertisements

मुंबई इंड‍ियस के कप्तान हार्द‍िक पंड्या (Hardik pabdya) और लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को करोड़ों रुपए का चूना लगा है.

पंड्या ब्रदर्स को करोड़ों रुपए की चपत उनके ही सौतेले भाई वैभव पंड्या ने लगाई है. वहीं हार्द‍िक-क्रुणाल से ठगी करने वाले आरोपी सौतेले भाई वैभव पंड्या को मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही भाई इस समय आईपीएल 2024 में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं.

आरोपी वैभव पंड्या, हार्द‍िक और क्रुणाल का सौतेला भाई है. साल 2021 में पंड्या ब्रदर्स (हार्द‍िक-क्रुणाल) के साथ मिलकर आरोपी वैभव ने पॉलिमर बिजनेस की एक कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की हिस्सेदारी 40-40 फीसदी थी, वहीं वैभव की 20 प्रत‍िशत पार्टरनश‍िप थी.

पार्टनरश‍िप की शर्तों के मुताबिक, इस कंपनी से होने वाला मुनाफा हार्द‍िक, क्रुणाल और वैभव में पार्टनरश‍िप की हिस्सेदारी के हिसाब से बंटना था. लेकिन इसके इतर आरोपी वैभव पंड्या ने कंपनी के मुनाफे का पैसा हार्द‍िक और क्रुणाल को देने की बजाय एक अलग कंपनी बनाकर उसमें प्रॉफ‍िट की रकम को ट्रांसफर कर दिया.

इस वजह से पंड्या बंधुओं करीब 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. शिकायत के आधार पर इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पंड्या को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

See also  सरोद वादक आशीष खान का 84 साल की उम्र में निधन

चुपचाप वैभव पंड्या ने रचा षडयंत्र

जानकरी के मुताबिक क्रिकेटर के सौतेले भाई वैभव पंड्या पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने भाइयों को बताए बिना उसी फील्ड में काम करने वाली एक और फर्म बनाई. इस तरह उन्होंने बिजनेस के समझौते का उल्लंघन किया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed