HAPPY BIRTHDAY VICKY KAUSHAL:बॉलीवुड का वह एक्टर जिनका चॉल में बिता था पूरा बचपन, आज है टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल… फिल्म संजू और राज़ी में साइड रोल करके भी चुराई थी लाइमलाइट…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त शोहरत हासिल की है. हालांकि, ये उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. 16 मई 1988 को मुंबई के एक चॉल में पैदा हुए विक्की ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. एक्टर 16 मई को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. कम लोग ही जानते हैं कि विक्की कौशल स्टंटमैन शाम कौशल के बेटे हैं. जो फिल्मों के साथ बाकग्राउंड में काम करते थे. हालांकि, विक्की ने अपना करियर एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई और हिट हो गए. उन्होंने अपने करियर में दमदार परफॉर्मेंस देकर लोगों के होश उड़ा दिए थे.

Advertisements

‘मसान’, ‘राजी’, ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘सैम बहादुर’ समेत कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके विक्की कौशल हर दिल पर राज करते हैं. रोमांस से लेकर एक्शन तक एक्टर हर जोनर की फिल्म में खुद को बेहद सलीके से ढाल लेते हैं

अगर विक्की कौशल की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है, लेकिन पढ़ाई के समय ही उनको यह एहसास होने लगा था कि ऑफिस जॉब उनके लिए नहीं है. विक्की कौशल को बचपन से फिल्म देखने और एक्टिंग के शौक में ही बीता था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग सीखना शुरू की.

उन्होंने जुबान, रमन राघव 2.0, लव पर स्क्वायर फुट, राजी, लस्ट स्टोरीज, संजू और मनमर्जियां जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म राजी और संजू में विक्की साइड रोल में थे. लेकिन उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. संजू में उनका कैरेक्टर खूब सुर्खियों में रहा था. 2018 तक विक्की अपने करियर जर्नी में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. साल 2019 उनके लिए गेम चेंजर साबित हुआ.

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

वो फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आएं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. इस फिल्म ने विक्की को हीरो वाली कैटेगरी में स्टैंड कराया। इसके बाद विक्की को फिल्म भूत- पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप, सरदार उधम, गोविंदा नाम मेरा, जरा हटके जरा बचके, द ग्रेट इंडियन फैमिली, सेम बहादुर और डंकी में नजर आएं. फिल्मों में अपने कैरेक्टर को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए विक्की खूब मेहनत करते हैं और उनकी ये मेहनत पर्दे पर नजर भी आती है. अब उनके हाथ में दो फिल्में हैं. वो फिल्म बेड न्यूज और छावा में दिखेंगे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed