HAPPY BIRTHDAY NUSHRAT BHARUCCHA: एक्ट्रेस जो TV सीरियल्स में हुईं फ्लॉप फिर भी बन गई सुपरस्टार…झेलना पड़ा था खतरनाक डिप्रेशन…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा उन अभिनेत्रीयों में से हैं जिन्होंने काफी संघर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बता दें, फिल्मों में शानदार एक्टिंग से एक्ट्रेस की फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी है. नुसरत भरूचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं. आज नुसरत के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कई बातों पर हम खुलकर चर्चा करने वाले हैं.

Advertisements

क्या आप जानते है टीवी जगत में रहीं नुसरत असफल…फिल्मों में काम करने से पहले नुसरत भरूचा टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. बता दें, उन्होंने पहली बार जी टीवी के सीरियल किटी पार्टी में काम किया था. यह सीरियल साल 2002 में आया था. इस सीरियल में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भी उनके साथ नजर आई थीं.

नुसरत भरूचा ने टीवी जगत में काम करने के बाद बॉलीवुड की तरफ रुख किया. साल 2006 में उन्होंने फिल्म जय संतोषी मां (Jai Santoshi Maa) में काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद साल 2019 में वह फिल्म कल किसने देखा (Kal Kisne Dekha) में नजर आईं. यह नुसरत भरूचा की दूसरी फिल्म थी जो की बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप हो गई. वहीं नुसरत ने हार नहीं मानी, इसके बाद वह फिल्म लव सेक्स और धोखा (Love Sex Aur Dhokha) में नजर आईं….फिर नुसरत फिल्म प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) में नजर आईं. यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म इतनी बड़ी हिट तो नहीं हुई लेकिन फिल्म में नुसरत भरूचा का काम दर्शकों को काफी पसंद आया और उनकी जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ दर्शकों को काफी पसंद आई. इसके बाद नुसरत आकाश वाणी (Akaash Vani), प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Punchnama 2), ड्रीमगर्ल (Dreamgirl) जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं. आज के समय में नुसरत भरूचा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रीयों में से एक है. जहां उनके फैंस उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से करते हैं.

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

दिलफेक रहने वाली नुसरत ने 2019 में अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि परिवार और दोस्तों के समर्थन को महसूस करना जरूरी है। नुसरत ने अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात किया कि वो किस दौर से गुजरी थीं। ‘पिंकविला’ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने कहा कि उनका मंत्र यह विश्वास करना है कि कल चीजें बेहतर होंगी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed