HAPPY BIRTHDAY KARAN JOHAR :असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर ली थी एंट्री…अब है ग्लैमर वर्ल्ड के सक्सेसफुल सेलिब्रिटीज में से एक…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क-फिल्ममेकर करण जौहर ग्लैमर वर्ल्ड के सक्सेसफुल सेलिब्रिटीज में से एक हैं. उन्होंने एक्टिंग, डायरेक्शन, प्रोडेक्शन सबकुछ किया है. करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 को हुआ था
करण ने H.R. कॉलेज ऑफ कम्यूनिकेशन एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. करण ने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से किया था. वो 2015 में अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में भी एक्टिंग करते नजर आए थे. वो चैट शो कॉफी विद करण भी होस्ट करते हैं, जो कि काफी चर्चा में रहता है.
करण जौहर ने फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर एंट्री ली थी. वो 1995 में आई आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में असिस्टेंट डायरेक्टर थे.
इसके बाद 1998 में उन्होंने डारेक्शन में एंट्री ली. उन्होंने 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और सलमान खान (कैमियो) जैसे स्टार्स थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्ट हिट रही थी. इस फिल्म ने बहुत सारे अवॉर्ड जीते थे.
इसके बाद 2001 में करण की फिल्म कभी खुशी कभी गम रिलीज हुई. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्ट हिट रही थी. इसके बाद आई तीसरी फिल्म कल हो ना हो भी हिट रही. करण ने इंडस्ट्री में एंट्री करने के साथ ही धमाल मचा दिया था और फैमिली एंटरटेनर फिल्में देकर फैंस के दिलों खास जगह बनाई थी.
करण की हिट फिल्मों (डायरेक्शन-प्रोडेक्शन) में कभी अलविदा न कहना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, माय नेम इज खान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, शेरशाह, दोस्ताना,अग्निपथ, ब्रह्मास्त्र, राजी जैसी हिट फिल्में दी. पिछली बार करण ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और हिट साबित हुई थी.
करण की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मिड डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फिल्म कुछ कुछ होता है ने 65 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था.
कभी खुशी कभी गम ने 77.29 करोड़ का बिजनेस किया था. कभी अलविदा न कहना ने 61.68 करोड़ कमाए थे. माय नेम इज खान ने 114 करोड़ की कमाई की थी.
करण जौहर ने कई स्टार्स को लॉन्च भी किया है. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट का है. इसके अलावा करण ने वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, डायरेक्टर शशांक खैतान, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, डायरेक्टर शकुन बत्रा, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स को लॉन्च किया.
करण जौहर इंडिया के अमीर फिल्ममेकर्स में से एक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 1700 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं. वो एक एड का 2 करोड़ चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो अपने चैट शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड का 1 से 2 करोड़ चार्ज करते हैं. उनके पास 32 करोड़ का मुंबई में घर भी है.
पर्सनल लाइफ में करण जौहर ने शादी नहीं की है. करण जौहर 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चे रुही और यश के पिता बने. वो अब अपने बच्चों और मां के साथ रहते हैं.