HAPPY BIRTHDAY JUBIN NAUTIYAL: कभी हुए थे सोनू निगम से रिजेक्ट…अब है बॉलीवुड के बड़े सिंगर, आपने गानों से टूटे दिलों को लगाते है मरहम…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:जुबिन नौटियाल की आवाज का आज पूरा देश दीवाना है. उनके गानों को लोग काफी पसंद करते हैं और उन्होंने अपने आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया है.दिल गलती कर बैठा, बेदर्दी से प्यार का, बरसात की धुन, ये कुछ ऐसे गाने हैं जिसने सोशल मीडिया पर गदर काट रखा है. अपनी मधुर आवाज और शानदार सिंगिंग से उन्होंने ऐसा जादू चलाया कि आज पूरा देश उनकी आवाज का दीवाना है. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और रिजेक्शन का भी सामना किया है. ऐसे में आज यानि की 14 जून को जुबिन के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें.

Advertisements

साल 2011 में जुबिन ने म्यूजिक टैलेंट शो X-Factor में हिस्सा लिया. टॉप 25 में पहुंचने के बाद वह शो के जज सोनू निगम को इम्प्रेस नहीं कर पाए थे. इस राउंड में उन्होंने अंजाना अंजानी फिल्म का गाना तुझे भुला दिया गाया था. यह गाना शो के दूसरे जज संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल को तो अच्छा लगा, लेकिन सोनू को गाना खास पसंद नहीं आया था. हालांकि ज्यादा वोट जुबिन के समर्थन में होने की वजह से उन्हें अगले राउंड में भेज दिया गया था.

जुबिन साल 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल के गाने ‘एक मुलाकात’ को गाकर पॉपुलर हो गए थे. इसके बाद वह रुकने वाले नहीं थे. उन्होंने ‘हम्मा हम्मा’, ‘तुझे कितना चाहे और हम’, ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘रातां लंबियां’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed