HAPPY BIRTHDAY EKTA KAPOOR : 100 से भी अधिक टेलीविजन शोज की है ये प्रोड्यूसर,करोड़ों की है आज मालकिन…टेलीविजन क्वीन बनने के लिए करना पड़ा था काफी मेहनत…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता कपूर को टेलीविजन क्वीन कहा जाता है. आज एकता अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं. एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 में हुआ था, एकता कपूर ने मानो या मानो सीरियल से करीब 25 साल पहले टीवी की दुनिया में कदम रख दिया था. तब से लेकर अब तक ना जाने वो कितने सुपरहिट शोज से दर्शकों को एंटरटेन कर चुकी हैं। अपने करियर की शुरुआत महत 15 साल की उम्र में एकता कपूर ने एड और फीचर फिल्म निर्माता कैलाश सुरेंद्रनाथ के संग की थी. फिल्म निर्माण में उन्हें गहरी दिलचस्पी थी और इसी वजह से उन्होंने निर्माता बनने का फैसला ले लिया।

Advertisements

एकता कपूर का मुंबई में एक आलीशान घर है. इसकी कीमत 7 करोड़ के करीब बताई जाती है. इतना ही नहीं अटकलें हैं कि एकता की दूसरे देशों में भी प्रोपर्टीज हैं. रॉयल लाइफस्टाइल जीने वाली एकता को भला कैसे महंगी गाड़ियों का शौक ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता

एकता के प्रोडक्शन में करीब 39 फिल्में, 49 सीरीज और 135 डेली शोप रिलीज हुए हैं. टीवी शोज की दुनिया में एकता कपूर का सिक्का चलता है. अब ओटीटी के बढ़ते वर्चस्व में भी एकता पीछे नहीं हैं. उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर हर तरह का कंटेंट परोसा जाता है.

एकता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे अनमैरिड हैं. एकता को लेकिन बच्चों का काफी शौक है. इसलिए 36 साल की उम्र एकता कपूर ने एग्स फ्रीज कराए थे. साल 2019 में एकता कपूर सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनीं. प्रोफेशनल लाइफ में बिजी एकता मदरहुड भी एंजॉय कर रही हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed