HAPPY BIRTHDAY DIMPLE KAPADIA : कभी बॉबी, कभी सागर की मोना तो कभी रुदाली बनकर दर्शकों का दिल जीतने वालीं है ये एक्ट्रेस…15 साल की उम्र में इन्होंने किया अपना पहला मूवी…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:70’s के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आईं जिन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीता. उन्हें कोई भी या कैसा भी रोल करने में कोई परहेज नहीं होता था. उन एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं ‘डिंपल कपाड़िया’ जिन्होंने अपने समय में ढेरों फिल्में कीं और आज भी कई सफल फिल्मों में नजर आ ही जाती हैं. डिंपल कपाड़िया ने 2023 में ही दो सुपरहिट फिल्मों में काम किया।डिंपल कपाड़िया ने ऋषि कपूर के साथ 16 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई. डिंपल ने शादी के बाद कुछ सालों का फिल्मों से ब्रेक लिया था और 1985 में बड़े पर्दे पर सुपरहिट फिल्म से वापसी की।

Advertisements

उम्र थी महज 15 साल. शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर से इनकी नजदीकियां बढ़ गईं, लेकिन राजेश खन्नाके आते ही दोनों अलग हो गए. एक प्रोग्राम में डिंपल को देखकर राजेश उनके दीवाने हो गए. चंद मुलाकातों के बाद राजेश ने डिंपल को शादी का प्रस्ताव दिया. डिंपल बचपन से राजेश की फैन थीं तो उन्होंने झट से हामी भर दी. उस समय वह 16 साल की तो राजेश खन्ना 32 साल के थे.

राजेश नहीं चाहते थे कि डिंपल फिल्मों में आए तों उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. कपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हुईं. शादी के कुछ सालों बाद दोनों के झगड़े बढ़ने लगे और आखिरकार 9 साल बाद ट्विंकल ने 1982 में राजेश का घर छोड़ दिया. डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना को तलाक दिये बिना अपनी बेटियों को लेकर उनसे अलग रहना शुरू कर दिया. हालांकि राजेश खन्ना की बीमारी ने फिर से दोनों को साथ लाया और 27 साल बाद दोनों साथ दिखे 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था.

डिंपल ने फ़िल्मी करियर में अब तक तकरीबन 75 फिल्मों में अभिनय किया है। बॉबी, रामलखन, सागर, दबंग, लेकिन, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश अल्ला रक्खा, इंसानियत, बीस साल बाद, साजिश, इंसाफ रुदाली ,क्रांतिवीर, फाइंडिंग फैंनी, पटियाला हाउस, लक बाय चांस।

Thanks for your Feedback!

You may have missed