HAPPY BIRTHDAY DILIP JOSHI: 12 साल की उम्र से कर रहे एक्टिंग…चंद रूपयों के लिए करना पड़ता था छोटे मोटे कम आज है सबके पसंदीदा जेठालाल…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के फैंस में उनकी बहुत बड़ी पहचान है। दिलीप जोशी, जो जेठालाल चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभाते हैं, उनका यह शो घर-घर में चर्चित है। अपनी कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाने वाले दिलीप जोशी के करियर में एक मोड़ ऐसा आया था, जब वे बेरोजगार रहे थे, आज इस खास एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें…

Advertisements
Advertisements

उनका जन्म 26 मई, 1968 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। जानकारी हो कि दिलीप जोशी को टेलीविजन का अक्षय कुमार भी कहा जाता है। दिलीप जोशी के पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। इन दोनों के दो बच्चे नियति जोशी और ऋत्विक जोशी है। उनकी बेटी नियति जोशी की शादी हो चुकी है।

मालूम हो कि दिलीप जोशी ने साल 1989 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान के ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से किया था। जिसमें उन्होंने रामू की भूमिका निभाई थी। ऐसे ही वो कई फिल्मों में अपनी खास भूमिका में नजर आए। जिसमें ‘हम आपके हैं कौन’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तान’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘वन टू का फोर’, ‘हमराज’ और ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्में शामिल है। पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया।

दिलीप जोशी के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने साल 1990 में जयमाला से शादी रचाई थी। दिलीप जोशी और जयमाला के 2 बच्चे है बेटे का नाम ऋत्विक जोशी और बेटी का नाम नियति जोशी है। दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी 2021 में हुई थी। नियति जोशी की शादी इस वजह से भी सुर्खियों में रही थी कि उन्होंने अपने शादी में भी बालों को कलर नहीं किया था। शादी की तस्वीरों में नियति के सफेद बाल दिखाई दे रहे थे। नियति का कहना था कि वो जैसी हैं लोगों को उन्हें वैसा ही एक्सेप्ट करना चाहिए।

जेठालाल के किरदार के लिए दिलीप जोशी 1.50 लाख के करीब एक एपिसोड की फीस पाते हैं. वे शो के हाईएस्ट पेड एक्टर बताए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी की नेटवर्थ 43 करोड़ के आसपास है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed