HAPPY BIRTHDAY ALI ZAFAR: बॉलीवुड में बजा था इस पाकिस्तानी एक्टर का डंका…ऋतिक रोशन ने की थी उनके गाने रॉकस्टार की तारीफ…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-अली जफर ने नाटक से एक्टिंग में कदम रखा था. फिर अली को पहचान साल 2003 में आई एल्बम हुक्का पानी के छन्नो गाने से मिली. गुडलुक्स और एक्टिंग स्किल्स की बदौलत अली जफर ने साल 2012 में एशिया मोस्ट सेक्सिएस्ट मैन की फेहरिस्त में अपनी जगह बनाई थी.

Advertisements

अली जफर ने आयशा फाजली से शादी की है. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा फाजली, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की दूर के रिश्ते में बहन लगती हैं. ऐसे आमिर खान, अली जफर के दूर के जीजा लगते हैं.

2015 में अली जफर के कोक स्टूडियो गाने रॉकस्टार ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, इसे भारतीय संगीत प्रेमियों से भी प्यार मिला। रितिक रोशन को भी यह ट्रैक बहुत पसंद आया। उन्होंने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिया था और गायक के साथ इसकी प्रशंसा की थी।

अली जफर ने बॉलीवुड में 8 फिल्मों में काम किया है, जिसमें तेरे बिन लादेन, मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर, लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, किल दिल जैसी मूवीज शामिल हैं.

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

Thanks for your Feedback!

You may have missed