राम नवमी में गूंजेगा ‘हनुमान के बुलडोजर’, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती ने की लांच

Advertisements

जमशेदपुर:- जय श्री राम का चला सुनामी, संसार में भगवा लहराना है। खाकर कसम श्रीराम की, अखंड हिंदुस्तान बनाना है। यह गीत रामनवमी के मद्देनजर शहर के युवाओं ने तैयार की है, जिसका नाम ‘हनुमान के बुलडोजर’ है। शुक्रवार को इसका लांचिंग पारडीह काली मंदिर में की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नागा साधुओं की सबसे बड़ी संस्था जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि झारखंड में पहली बार इस तरह के गीत तैयार की गई है जिसमें ढेर सारे कलेक्शन संग्रह कर वीडियो में दिखाई गई है।

Advertisements

हर कोई इस गीत को एक बार जरूर सुनें। सनातन धर्म का पताका देश ही नहीं विदेशों में भी फहर रहा है। काफी खुशी हो रही है कि सनातन समाज के प्रचार-प्रसार के लिए देश अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर घर-घर में सनातन धर्म का झंडा फहर रहा है। इस गीत में तिरियो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है। बीते तीन माह के अंदर आधे दर्जन से अधिक गीत गाकर उन्होंने देश में एक अलग छाप छोड़ी है। इस गीत को अमित तिवारी ने लिखा हैं। वहीं, निर्देशक सूर्या सिंह हेंम्ब्रम व निर्माता आलोक राज सिंह है। लांचिंग के मौके पर गायक अजीत अमन, सूर्या सिंह हेंम्ब्रम, दीपक लकड़ा, मनोज पांडे, सुजीत कुमार, सतीश मिश्रा, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।

You may have missed