गुजरात की टीम पहुंची एमजीएम अस्पताल, सभी विभागों का लिया जायेजा

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- एमजीएम अस्पताल की बात करें तो वह कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर सिर्फ कोल्हान से ही नहीं बल्कि बंगाल और ओड़िशा राज्य से भी कई लोग इलाज कराने के लिये पहुंचते हैं. यह अस्पताल सभी के लिये सुलभ होने के कारण भी रोगियों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुये विभाग की ओर से पीजी मेडिसीन विभाग के लिये पांच सीटों की मांग की गयी थी. इसी का जायेजा लेने के लिये आज गुजरात से अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज के डॉ. जनक कुमार खंबोलजा एमजीएम अस्पताल पहुंचे हुये हैं. वे अस्पताल के सभी विभागों का जायेजा ले रहे हैं. वे यह देख रहे हैं कि अस्पताल में पीडी मेडिसीन विभाग के लिये पांच सीटों की सुविधा दी जाये या नहीं. खंबोलता पहली बार एमजीएम अस्पताल पहुंचे हुये हैं. अस्पताल का जायेजा लेने के बाद वे अपनी रिपोर्ट नेशनल कमीशन ऑफ इंडिया के सुपुर्द करेंगे. उसके बाद ही इस दिशा में आगे का काम शुरू हो सकता है.

Advertisements
Advertisements
See also  मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

You may have missed