गैंगस्टर अमरनाथ का गुर्गा था गुड्डू पांडेय, संतोष थापा 2 बार कर चुका है सरेंडर, अपराधियों पर भारी पड़ रहे हैं एसपी मुकेश लुणायत

0
Advertisements

जमशेदपुर/आदित्यपुर। उलीडीह थाना क्षेत्र के संजय पथ का रहने वाला उमेश पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय कभी गैंगस्टर अमरनाथ सिंह के गैंग में शामिल था. उससे विवाद होने के बाद उसने अपना अलग गैंग बना लिया. आदित्यपुर धीराजगंज का रहने वाला संतोष थापा पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, लेकिन वह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है. इसके पहले भी वह दो बार जेल जा चुका है, लेकिन उसने कोर्ट में जाकर सरेंडर किया था. दोनों की गिरफ्तारी के पीछे सरायकेला-खरसावां एसपी मुकेश कुमार लुणायत का सक्रियता है. एसपी जब जमशेदपुर में थे तब से ही दोनों का आपराधिक रिकार्ड रखे हुए हैं. गुड्डू और संतोष की गिरफ्तारी दोनों जिला के पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. एसपी मुकेश लुणायत अपराधियों पर भारी पड़ रहे हैं. इसी का नतिजा है कि एक-एक कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Advertisements

गुड्डू पांडेय- गुड्डू पांडेय की गिरफ्तारी आदित्यपुर के लक्ष्य अपार्टमेंट से पुलिस ने तब की थी जब वह अपराध की योजना बना रहा था. पुलिस वे धावा बोलकर राकेश सिंह के साथ उसे दबोच लिया था. इस बीच उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए. शुरू में गुड्डू अपनी पहचान छिपा रहा था, लेकिन मुखबिरों ने उसे पहचान लिया था. 26 अगस्त 2020 को गुड्डू जब तड़ीपार था तब पुलिस ने उसे संजय पथ आवास से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 17 जून 2017 को उसे पुलिस ने परसुडीह में हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था. 5 अप्रैल 2024 को उसपर फायरिंग की गई थी. इस मामले में एक पक्ष ने उसपर भी फायरिंग करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने उसे भी जेल भेजा था. गुड्डू के खिलाफ परसुडीह, मानगो, सोनारी, जुगसलाई, टेल्को, कदमा, उलीडीह, गोलमुरी आदि थाने में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

See also  बागबेड़ा में मंदिर से दानपेटी की चोरी के बाद दूसरे दिन किराना दुकान को बनाया निशाना

संतोष थापा- आदित्यपुर धीराजगंज का रहने वाला संतोष थापा को एसपी की गुप्त सूचना पर दिल्ली एयपपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. इसके पहले उसने 6 जुलाई 2016 को कांग्रेस नेता शानबाबु उर्फ बुद्धेश्वर मुखी की हत्या मामले में सरेंडर किया था. आदित्यपुर का हिस्ट्रीशीटर चर्चित देबू दास और सतबहनी ट्रिपल मर्डर हत्याकांड समेत 22 मामलों का आरोपी रहा संतोष थापा ने 26 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था. संतोष थापा पर 22 फरवरी 2022 को बड़ा गम्हरिया में स्क्रैप व्यापारी संजय उर्फ चमटू की गोली मारकर हत्या करने, 24 मार्च 2022 को देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की गोली मारकर हत्या कर, सतबहनी में 2 मई 2022 को कार्तिक गोप की हत्या करने, 7 जून 2022 को सतबहनी दुर्गा पूजा मैदान में ट्रिपल मर्डर आशीष गोराई, सुबीर चटर्जी और राजू गोराई की हत्या मामले में मुख्य साजिशकर्ता है. उसपर 22 मामला जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed