गुड़ाबंदा : अवैध शराब के साथ दो को दबोचा
Advertisements
जमशेदपुर: र्वी सिंहभूम जिले का ग्रामीण क्षेत्र गुड़ाबंदा ईलाके में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध शराब की खरीद-बिक्री करने के मामले में कुल 2 लोगों को 24 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. यह छापेमारी बुधवार की रात छोटा अस्ति तिलका चौक पर की गई थी.
Advertisements
गुप्त सूचना पर छापेमारी
गुप्त सूचना मिली थी कि अस्ति चौक पर शराब की खरीद-बिक्री हो रही है. छापेमारी के दौरान गुड़ाबंदा भागाबेड़ा का रहने वाला लाल मोहन पातर और गुड़ाबंदा छोटा अस्ति निवासी बिंदा टुडू को गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में थाना के एएसआई ईश्वर प्रसाद के बयान पर गुड़ाबंदा थाना में मामला दर्ज कराया गया है.