जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी ज्ञानचंद जायसवाल को लिया हिरासत में
जमशेदपुर : जीएसटी इंटेलिजेंस की ओर से सोमवार की देर रात शहर के बड़े कारोबारी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलु जायसवाल को हिरासत में लिया गया है. उनपर अरबों रुपये का जीएसटी घोटाला करने का आरोप है. हिरासत में लेने के बाद से ही बबलु से लगातार पूछताछ की जा रही है.
साकची इंटेलिजेंस विभाग में पूछताछ
बताया गया कि ज्ञानचंद जायसवाल से साकची स्थित इंटेलिजेंस विभाग के कार्यालय में रखकर पूछताछ की जा रही है. इस बीच उन्हें किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है.
पूछताछ के बाद लिया हिरासत में
बताया जा रहा है कि बबलु जायसवाल को पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हो सकता है जीएसटी घोटाला मामले में उनके खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जाए.