“श्री राम जानकी हनुमान महिला अखाड़ा” के नेतृत्व में भव्य रामनवमी जुलूस, तैयारियों को लेकर 30 मार्च को होगी महत्वपूर्ण बैठक…

0

Oplus_131072

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: महिलाओं की आस्था और सम्मान का प्रतीक “श्री राम जानकी हनुमान महिला अखाड़ा” इस वर्ष भी रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य जुलूस निकालने जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 30 मार्च 2025, रविवार शाम 4 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। यह बैठक C.H. एरिया, भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित होगी, जो साईं बाबा मंदिर के सामने गोल चक्कर के ठीक सामने स्थित है।

Advertisements
Advertisements

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला शक्ति के गौरव और प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। बाजे-गाजे, ध्वज और भव्य शोभायात्रा के साथ यह जुलूस निकलेगा, जिसकी रूट चार्ट की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

“श्री राम जानकी हनुमान महिला अखाड़ा” ने सभी महिलाओं से बैठक में शामिल होकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील की है। यह जुलूस केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि नारी शक्ति और समर्पण का उत्सव भी होगा।

See also  तेजाब हमला भी न रोक सका हौसला: 2 साल की उम्र में एसिड अटैक की शिकार बच्ची ने 12वीं में हासिल किए 95.6% अंक!

Thanks for your Feedback!

You may have missed