‘बहुभाषीय काव्य गोष्ठी लोकमंच का भव्य आयोजन’…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:–साहित्य समिति , तुलसी भवन द्वारा 16 जून’ 2024 को संस्थान के प्रयाग कक्ष में ‘लोक मंच’ ( बहुभाषी काव्य गोष्ठी ) सह संत कबीरदास एवं साहित्यकार देवकी नन्दन खत्री जयंती कार्यक्रम अयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन श्रीमती उपासना सिन्हा ने की । जबकि स्वागत भाषण मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री राम नन्दन प्रसाद द्वारा दिया गया ।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल एवं माँ सरस्वती सहित दोनों साहित्यकारों के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई। तत्पश्चात इनके संक्षिप्त परिचय क्रमश: श्री सुरेश चन्द्र झा एवं पुनम महानंद ने प्रस्तुत की । काव्य पाठ की शुरुआत श्रीमती ममता कर्ण के मैथिली में सुमधुर सरस्वती वंदना से हुई ।

इसके बाद शहर के कुल ४५ कलमकारों ने अपनी – अपनी मातृभाषाओं में यथा भोजपुरी , मैथिली , मगही, बज्जिका, अंग्रेजी, अंगिका, राजस्थानी, बंगला, हिन्दी वगैरह भाषाओं में रचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की ।

काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री / श्रीमती वसंत जमशेदपुरी, राजेन्द्र साह ‘राज’ , नीलाम्बर चौधरी, विश्व नारायण शिल्पी, जयश्री शिवकुमार, हरिहर राय चौहान, नीता सागर चौधरी, विमल किशोर विमल, मंजू कुमारी, विनय कुमार श्रीवास्तव, अशोक पाठक ‘ स्नेही’ वीणा पाण्डेय ‘भारती’, बलविन्दर सिंह, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, शेषनाथ ‘शरद’ , बबली मीरा, सुस्मिता सलिलात्मजा, शीतल प्रसाद दूबे, लक्ष्मी सिंह ‘रुबी’, विन्ध्यवासिनी तिवारी, डाॅ० संध्या सिन्हा, जितेश तिवारी, सुहानी कुमारी तिवारी, पुनम सिंह, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, कन्हैया लाल अग्रवाल, सरिता सिंह, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, नीलम पेडिवाल, ममता कर्ण, डाॅ. उदय प्रताप हयात, रीना गुप्ता, शिव नन्दन सिंह, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, संजय पाठक सनेही प्रमुख रहे । जबकि तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य प्रसन्न वदन मेहता, साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा, डाॅ० रागिनी भूषण की उपस्थिति सराहनीय रही ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed